आगरा में सावन के सोमवार का बहुत महत्व माना गया है। शहर के चारों कोनों पर भगवान शिव का समावेश है। इन शिवालयों पर हर सोमवार को मेले का आयोजन होता है। सावन के पहले सोमवार को आगरा के राजेश्वर मंदिर पर मेले की शुरुआत हो गई है और 900 वर्ष पुराने इस मंदिर का एक बेहद रोचक महत्व है। आगरा के शमसाबाद रोड पर राजेश्वर मंदिर स्थापित है। राजेश्वर मंदिर का इतिहास करीब 900 वर्ष पुराना बताया जाता है। मंदिर के बारे में बताया जाता है कि राजा खेड़ा का एक सेठ नर्मदा नदी के समीप से बैलगाड़ी से शिवलिंग स्थापित करने के लिए ले जा रहा था।
क्या है कहानी ?-