लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करने को तैयार हैं। उन्होंने करहल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना था तो उन्होंने करहल सीट छोड़ दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के मुताबिक़ यह इस्तीफा प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। सपा के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं। लालजी वर्मा भी लोकसभा सदस्य चुने गए हैं और फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
करहल सीट से सीएम अखिलेश ने दिया इस्तीफ़ा, इस सांसद ने भी सीट छोड़ी
