कोटद्वार में 26 से 28 नवंबर तक होने वाली भर्ती रैली के संबंध में बीते दिन बृहस्पतिवार को एआरओ कार्यालय लैंसडाउन और जिला प्रशासन पौड़ी गढ़वाल के बीच बैठक रखी गई जिसमें रैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीएम पौड़ी ने बैठक ली।एआरओ कार्यालय तरफ से अब सूचना जारी हुई है कि भर्ती के दौरान दलालों की गतिविधियों और फर्जी उम्मीदवारों के नामांकन को रोकने के लिए इस बार अतिरिक्त प्रयास हो रहे हैं और उम्मीदवारों को किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सतर्क रहने के लिए भीकहा गया है। पैसे लेकर चयन का आश्वासन दे दिया गया है।रैली के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। गढ़वाल क्षेत्र के सात जिलों से करीब 3500 उम्मीदवारों के रैली में शामिल होने की उम्मीद है।
कोटद्वार में तीन दिन भर्ती रैली, पूरी जानकारी यहाँ !

