11 से 21 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा को देखते हुए आज मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिसंबर की सुबह सात बजे तक रूट डायवर्ट किया जाएगा। शहर के अंदर से भी भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से बंदिशे बनीं रहेंगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा। सिविल लाइंस कोतवाली में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी और प्राइवेट बसों की मिलिट्री चौक से आगे एंट्री नहीं –
– देहरादून की तरफ से आने वाली सभी बसें मिलिट्री चौक से वापस जाने दी जाएगी ।
– हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक मंंगलौर की तरफ जाएंगी।
– दिल्ली की ओर से आने वाली सभी बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती होकर जाएंगी।
– अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों के दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग लालकुर्ती सर्वत्रा गेट के सामने खाली मैदान में होगी।
भर्ती के मद्देनजर 10 से 22 दिसंबर तक 12 ट्रेनें रुकेंगी। इन ट्रेनों में अपसाइड में जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगुमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, दुर्ग्याणा एक्सप्रेस, मौर्या ध्वज एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस। डाउन साइड में जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगुमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। उधर, परिवहन निगम की ओर से भर्ती को लेकर 35 बसों को लगाया जाएगा।