Twitter new CEO : 45 वर्षीय पराग अग्रवाल बनें ट्विट्टर के नए सीईओ,जैक डॉर्सी के इस्तीफे ने दिया इस्तीफा

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी ने आज दिन सोमवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दिया है। अब इस कंपनी के इस मुख्य पद पर बोर्ड ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ  बनाने का अहम् फैसला लिया है। 
डॉर्सी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि “मैंने ट्विटर को छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। अग्रवाल को लेकर डॉर्सी ने कहा कि मुझे सीईओ के तौर पर पराग पर विश्वास है। पिछले 10 वर्षों में यहां उनका काम बेहद शानदार रहा है।

क्या बोले पराग अग्रवाल –

आज सोमवार को पराग अग्रवाल ने कंपनी में सीईओ पद संभालने के बाद कहा कि मुझमें और मेरे नेतृत्व में भरोसा जताने के लिए बोर्ड को तहेदिल से धन्यवाद कहता है। जैक की लगातार मेंटरशिप, सहयोग और भागीदारी के लिए मैं उनका आभारी हूं। जैक डॉर्सी के नेतृत्व में कंपनी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं मैं उनको आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं।
 साथ ही पराग अग्रवाल ने ये भी कहा कि,इस समय पूरी दुनिया हमें देख रही है। आज के इस समाचार को लेकर लोग अलग-अलग विचार रखेंगें। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ट्विटर और हमारे भविष्य की परवाह करते हैं। यह इसका संकेत है कि हमारे काम का महत्व है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *