नई दिल्ली : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की धूम और भक्तों में जोश पूरे देश में देखा जा सकता है। इसी कड़ी में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया है और वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी है। दूसरी तरफ भाजपा नेता मंदिर परिसरों की सफाई में लगे हुए है। क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी भक्ति की लहर में डुबकी लगा रहे हैं।
दिल्ली भी हुई राममय, AAP कर रही सुंदरकांड- केंद्रीय मंत्री ने लगाई मंदिर में झाड़ू

दिल्ली वासियों को निमंत्रण –
हनुमान चालीसा के पाठ के लिए सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘सबकी सुख शांति और तरक्की के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ आज मंगलवार दोपहर तीन बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूंगा। आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान के तहत दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर की सफाई की।