‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म से उभरे फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली ने अब एक और जीवन गाथा पर फिल्म बनाई है जिसका नाम है ‘मैं अटल हूं’ जो कि आगामी शुक्रवार 19 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म की पहली कॉपी पूरी की जा चुकी है। अब पूरे देश में इसकी रिलीज की तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं।
निर्माता विनोद भानुशाली ने बीते रात 15 जनवरी को फिल्म के कलाकारों और इसकी तकनीकी टीम के साथ मनाया। कार्यक्रम में शामिल हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी को इस मौके पर उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर भी खूब बधाइयां मिलीं।किसी की बायोपिक बनाने के लिए इंडस्ट्री में बाजीगर कहे जाने वाले मशहूर निर्माता विनोद भानुशाली ने लंबा समय हिंदी सिनेमा के विपणन और विक्रय का देखते हुए बिताया है। विनोद ने टी सीरीज से अलग होकर अपनी खुद की कंपनी भानुशाली स्टूडियोज की स्थापना की और वह सिर्फ पारिवारिक मनोरंजक फिल्में ही बनाने लगे। अपनी पिछली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के लिए देश विदेश में तमाम पुरस्कार जीत चुके विनोद ने फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए बीते एक साल से दिन रात मेहनत की है। पंकज ने विनोद भानुशाली को बधाई देते हुए फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के निर्देशक रवि जाधव ने उन्हें छत्रपति शिवाजी की परंपरा की ‘जगदंब तलवार’ भेंट की।