उत्तर प्रदेश के आगरा में आज मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने मासूम को बुरी तरह राउंड दिया। हादसे में मासूम का शव बस में फंसा और घिसटता चला गया। इससे उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। घाटनसथल पर कोहराम मच गया और हज़ारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को समेटा और घटना की जानकारी ली।
हादसा बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर का है जहां आज मंगलवार सुबह करीब 8:0 बजे बीएस शिक्षा निकेतन, बटेश्वर की बस बच्चों को लेने निकली थी। बच्चों को लेकर वह वापस स्कूल के लिए लौट रही थी। इसी समय जज्ञ क्षेत्र निवासी एक महिला अपने दो वर्षीय बच्चे रुस्तम की तबीयत खराब होने पर दवा दिलाने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार बस ने बच्चे को टक्कर मारी और मासूम सड़क के बीच की जा गिरा और टायर के नीचे आ गया। बस में फंसकर कुछ दूरी तक घिसटता भी चला गया। चालाक फरार है,पुलिस जांच में लगी हुई है ,ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

