उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान जेलों से पैरोल पर छोड़े गए 320 कैदी फरार हो गए हैं।हर तरह से पुलिस ने हर जगह दबिश भी दी हैं। तमाम दबिशों और नोटिसों के बाद भी कही कुछ पता नहीं चल पा रहा है। अब इन कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान शुरू किया है और सभी जिलों से लापता कैदियों की संशोधित सूची तलब की गई है और साथ ही दबिशों का दौर जारी है।
2020 में कोरोना काल के दौरान लगे पहले लॉकडाउन में अप्रैल में 891 विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों जेलों से पैरोल पर बाहर भेजा गया था यह निर्णय इसलिए लिया गया था क्यूंकि जेलों में कोरोना संक्रमण अधिक होता दिखा रहा था। इनमें से तकरीबन 850 बंदी रिहा होकर अपने-अपने घरों को चले गए थे। कुछ ने जाने से इनकार कर दिया था। तीन महीने की पैरोल पूरी होने के बाद ज्यादातर बंदी अपनी-अपनी जेलों में आ गए थे। आपको बतादें कि कुछ को पुलिस पकड़कर जेलों में ला चुकी है लेकिन अभी भी 320 बंदी ऐसे हैं, जो जेलों में वापस नहीं आए हैं।

