भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि देश की जनता के सामने कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार का जो मामला सामने आया है उसके बाद भाजपा पार्टी ने नेता लगातार इसपर निशानेबाजी में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 200 करोड़ रुपये बरामद हुए है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इसपर कहा है कि ये राशि घमंडिया गठबंधन लूट और दलाली की गारंटी है। और उन्होंने कहा कि जनता से लूटी गई पाई-पाई लौटानी होगी ये मोदी की गारंटी है।
कांग्रेस नेता के घर से 225 करोड़ जब्त, पीएम ने ली गारंटी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आज शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब एक कांग्रेस सांसद के पास 225 करोड़ मिले हैं तो अन्य नेताओं के पास कितना अभी भी छुपा हुआ धन होगा। आरोप लगते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को एटीएम बना दिया है। कांग्रेस के पास सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत ही बची है। उन्होंने कहा कि जब ईडी-सीबीआई कार्रवाई करती है तो घमंडिया गठबंधन के नेता इसका विरोध करते है। आज इस मुद्दे पर सभी जिलों में प्रदर्शन कर कांग्रेस का विरोध होगा।