महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन की रफ़्तार तेज़,2 और मामलें आए सामने-देश में अब कुल 41

नई दिल्ली: देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों की अब संख्या करीब 41 हो गई है। जिसके सबसे अधिक मामलें महाराष्ट्र में पाए गए हैं।  जिसके बाद ृहस्थान भी अधिक बढ़ोतरी वाला राज्य बना है।  स्वास्थ्य विभाग की और से चेतावनी है कि लोग अब सतर्क रहे,और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।  इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से जांच में तेजी लाने के लिए भी बल दिया है। 
ब्रिटेन के पश्चिम लंदन में पैडिंगटन के पास, एक वैक्सिनेशन क्लिनिक के दौरे पर गए बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से दो और लोगों में संक्रमण पाया गया है। ये दोनों ही व्यक्ति दुबई से आए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे एक व्यक्ति में भी ओमिक्रॉन संक्रमण निकला है।  जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हो गई।चिंताजनक बात ये है कि अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 41 हो चुकी है।

जिनमें महाराष्ट्र में (20), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1), आंध्र प्रदेश (1), दिल्ली (2) और चंडीगढ़ में (1) है।  भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। पहले की तरह सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है। केंद्र और स्वास्थ्य मंत्रालय  ने जनता से बचाव और सुरक्षा से रहने की हिदायत दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *