दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा हुआ , हालाँकि ये घटना बीती 12 नवंबर की है। हुआ ये था कि मेट्रो के ट्रैक को जल्दबाजी में पार करने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हुई। इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस युवक की हो शिनाख्त उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले भूरा सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में वीडियो वायरल होने पर बुधवार को दिल्ली मेट्रो को बयान जारी किया। जहां मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि गत दिनों की घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक यात्री मेट्रो ट्रैक पार करते समय मेट्रो और प्लेटफार्म में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। भूरा सिंह अपने बेटे बेटे अश्विन के साथ मानेसर के पास कसान गांव में रहते थे। मेट्रो से उतरने के बाद दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियों या एस्केलेटर नहीं किया बल्कि जल्दी के मारे उन्होंने ट्रैक को पार करने की कोशिश की। इस दौरान वह ट्रेन के चपेट में आ गए।
जल्दबाजी ने ली जान, मेट्रो ट्रैक की चपेट में आया युवक
