टीबी रोग की जांच के लिए अब गांव में ही एक्सरे की सुविधा जल्द मिलने वाली है, इसके लिए 17 मोबाइल मेडिकल यूनिट में पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन लगेंगी और गर्भवती महिलाओं के लिए सभी जिलों में बर्थ वेटिंग होम की सुविधा जल्द शुरू होगी। इन सुविधाओं को शुरू करने के लिए केंद्र से अनुपूरक बजट उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है।
बुधवार को सचिवालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चलते संचालित विभिन्न कार्यक्रमों अनुपूरक बजट को लेकर सचिव स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक हुई और इसमें सचिव ने कहा कि मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव की मिली तारीख के अनुसार पूर्व बर्थ वेटिंग होम में ठहरने की सुविधा मिल जाएगी।
सचिव स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए हर जिले में प्रसूति प्रतीक्षा गृह स्थापित किए जाएंगे । प्रदेश में हर साल करीब 2 लाख प्रसव होते है।

