गरुण/बागेश्वर: बागेश्वर के कोठों रामपुर गांव में एक महिला ने जहर खाकर अपनी 11 माह की मासूम बेटी को भी जहर देदिया, जिससे छोटी 11 महीने की बच्ची की मौत हो गई। इस वारदात के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया। आपको बतादें कि थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा है कि महिला कोठों गांव निवासी 19 वर्षीय है जिसनें पारिवारिक कलह के चलते रविवार दोपहर खुद जहर गटकने के साथ अपनी 11 माह की बच्ची को भी जहर पिला दिया। 108 से ग्रामीण दोनों को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ लाए। लेकिन बच्ची ने डीएम तोड़ दिया।हालाँकि अभी महिला का इलाज जारी है।
इस घटना की सूचना महिला के पति को देदी गई है और वो रामपुर से रवाना हो चुका है। जिस समय ये वारदात हुई उस समय घर पर कोई नहीं था। पति कल तक घर पहुंच जाएगा। मामले में किसी ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। अस्पताल में भर्ती महिला भी बयान देने की हालत में नहीं है। उसके ठीक होने पर ही बयान लिए जाएंगे।

