अयोध्या में स्थापित की जाने वाली भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा पूरे 51 इंच ऊंची है। इस मूर्ति में भगवान का स्वरूप पांच वर्ष के बच्चे के समान बालरूप में देखा जाएगा, और साथ ही अयोध्या में भगवान राम की 251 फीट ऊंची विशाल मूर्ति भी स्थापितकी जाने वाली है। जिस मूर्ति का निर्माण आपको बता दें कि प्रसिद्ध मूर्तिकार नरेश कुमावत द्वारा किया जा रहा है। जो अब तक दुनिया के 80 से ज्यादा देशों के 230 से अधिक शहरों में भारत के राष्ट्रपुरुषों की मूर्तियां तैयार कर चुके हैं। इनमें भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां सभी उन्होंने ने ही तैयार की हैं। इस समय भी वे कनाडा में भगवान राम की 54 फीट ऊंची प्रतिमा बना रहे हैं। इसके पहले वे कनाडा में ही 50 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति बना चुके हैं।
अयोध्या में भगवान राम की 251 फीट ऊंची प्रतिमा का क्या होगा नाम?, कौन बना रहा यह विशाल मूर्ती ?
सीएम योगी की पसंद से तैयार होगी मूर्ती –