मौसम के बदले रव्वैये के बाद सभी राज्यों में ठाड़ बढ़ गई है। प्रदेश भर में सर्दियों में बारिश के आंकड़ों में कमी दर्ज हुई है। यही वजह है कि दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। आज शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने की आशंका बताई जा रही है। बारिश व बर्फबारी का असर राज्य भर में दिन के तापमान में भी देखने को मिलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के कुछ हिस्सों के साथ तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की आशंका है। सामान्य से एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी देहरादून का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस महीने अभी तक 4.4 एमएम बारिश हुई है