फूलों की घाटी हुई बंद, इस वर्ष कम पहुंचे सैलानी

देहरादून : हर साल हज़ारों की तादाद में फूलों की घाटी देखने पर्यटक पधारते हैं, आज मंगलवार को पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी बंद कर दी गई है। इस वर्ष 13,161 देशी और विदेशी सैलानियों ने घाटी का आननद उठाया है। फूलों की घाटी के वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने  जानकारी देते हुए कहा कि पर्यटकों के लिए अगले वर्ष एक जून को फिर से खुलेगी फूलों की ख़ूबसूरत घाटी।

 बदरीनाथ हाईवे बार-बार बंद होने और मौसम को देखते हुए यात्रा को बीच-बीच में रोकने से पर्यटकों ने घाटी की ओर कम रुख किया। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब सात हजार कम सैलानी पहुंचे हैं। ब्रह्मकमल, फेनकमल, ब्लूपॉपी, मारीसियस, मैरीगोल्ड, गोल्डन रॉड, जैस्मिन, रोवन, हेलमेट प्लावर, गोल्डन लीली सहित कई फूल खिलते हैं।
पिछले वर्ष -2022       20547         280      20827
इस वर्ष -2023       12760        401      13,161

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *