राज्य में कोरोना के ख़तरे के बीच ब्लैक फ़ंगस Black Fungus का क़हर भी बढ़ता जा रहा। इतना ही नहीं अब ये जानलेवा भी होने लगा है। ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में राज्य में ब्लैक फ़ंगस से पहली मौत दर्ज की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स में ब्लैक फ़ंगस से ग्रसित देहरादून निवासी एक मरीज़ की शुक्रवार को मौत हो गयी है। एम्स के निदेशक प्रो रविकान्त ने मीडिया को बताया की राज्य में ब्लैक फ़ंगस के मामलों में एकाएक तेज़ी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इससे ग्रसित 17 मरीज़ सामने आ चुके हैं। इनमे 7 मरीज़ ऐसे हैं जो इससे पहले ही संक्रमित थे व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते एम्स में भर्ती 10 मरीज़ों का शुगर लेवल अत्यधिक बढ़ गया था। ब्लैक फ़ंगस के लक्षण दिखने के बाद चिकित्सकों ने उनकी जाँच करायी जिसके बाद उनमें भी ब्लैक फ़ंगस की पुष्टि हुई थी।
उन्होंने बताया कि एक मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल में अब इस बीमारी से ग्रसित 16 लोग भर्ती हैं जिनमें से 14 मरीज़ कोरोना संक्रमित हैं। साथ ही 10 मरीज़ों का ऑपरेशन हो गया है तथा 6 का होना शेष है।
उन्होंने बताया कि यहाँ भर्ती मरीज़ों में हरिद्वार के 3, रूड़क़ी के 2, देहरादून के 3, ऋषिकेश, उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा व काशीपुर के एक-एक मरीज़ शामिल हैं। वहीं यूपी के शामली, अलीगढ़, मंडावर, मुरादाबाद व मेरठ के भी 5 मरीज़ हैं।

