उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी सुबह उत्साह दिख रहा है। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ कम होने लगी। प्रदेश में 12 बजे तक 25.70 फीसदी मतदान किया गया है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। टिहरी और देहरादून में 40 फीसदी से भी कम मतदान हुआ है। जबकि सांसद नरेश बंसल सपरिवार देहरादून लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या- 306 पर वोट डालने आए और लाइन में लगकर मतदान किया। उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान किया। सीएस लाइन में लगीं और अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद उन्होंने और उनके पति पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मतदान किया। जहां पर उन्होंने प्रदेशवासियों से वोट की अपील की।
उत्तराखंड : वोट डालने उमड़ी भीड़, प्रदेश में 2 बजे तक 42.19 फीसदी मतदान

हरिद्वार के वार्ड नंबर 10 में नगर विधायक पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही थी। फर्जी वोट डलवाने का प्रयास हो रहा था। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ज्योति स्पेशल स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह अपनी बुजुर्ग माता धर्मो देवी, बेटे पीयूष और पुत्रवधू अर्श के साथ वोट डालने पहुंचे।