स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया है कि प्रदेश में शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिलेवार कार्य योजना बनाई जाएगी और सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश निर्देश भी दिए गए हैं। कार्ड बनाने के लिए 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक के भी कार्ड बनाए जाएंगे। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर सीएमओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, प्रदेश में 23.89 लाख परिवारों के 97.11 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
31 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
