अल्मोड़ा : उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार सुबह से मतगड़ना जारी है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी । ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा कि उत्तराखंड का मतदाता की तरफ है ये साफ़ होने शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा 39405 मतों से आगे चल रहे हैं। 13वे राउंड तक इन दोनों विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 71380 और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 31975 मत मिले हैं। वहीँ प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत की ओर अग्रसर भाजपा ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। नतीजों के बीच सीएम धामी भी पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनका मुंह मीठा कराया।
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर जीत की तरफ बढ़ती हुई भाजपा,सीएम का मुँह कराया मीठा
