खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, राष्ट्रीय खेलों को लेकर सरकार तैयार है, तिथि के संबंध में जल्द स्थिति साफ हो जाएगी। यह बात उन्होंने यहां, राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध में बैठक में कही।
कहा, कुछ खेल फेडरेशनों की तरफ से खेल तिथि में बदलाव की मांग सामने आई है। साथ ही चीन में एशियाई शीतकालीन खेल हो रहे हैं, जिसमें कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेलों की तिथि को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा की जाएगी। बैठक में उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक महेश नेगी, सचिव डीके सिंह, प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, शक्ति सिंह, राजेश ममगई, संजीव पौरी, चेतन गुरुंग आदि रहे।