उत्तराखंड में खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने बीते दिन रविवार को गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बतादें कि रुड़की में देर रात तक पुलिस अधिकारी डेरा डाले हुए थे। वहीं, दोनों के समर्थकों में गिरफ्तारी को लेकर तनाव बना हुआ है।
दरअसल, बीते दिन रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन की ओर से विधायक उमेश के कैंप कार्यालय पर गोली चलाने के बाद माहौल गरम हो गया था । इस घटना के बाद विधायक उमेश कुमार चैंपियन के कार्यालय पर हाथ में पिस्टल ले जाते हुए दिखाए दिए थे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोका था। इस मामले में दोनों के समर्थकों में टकराव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद दोनों के कैंप कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस चैंपियन को गिरफ्तार करते हुए देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में ले गई। देर रात पुलिस चैंपियन और उनके समर्थकों को लेकर रुड़की पहुंची थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस पूर्व विधायक चैंपियन और विधायक उमेश कुमार समेत उनके समर्थकों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों के समर्थकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।