पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दो दिन से जिस तरह का माहौल है वो दोनों को ही शोभा नहीं दे रहा है। इस तरह कानून अपने हाथ में लेना गलत है। सीएम धामी से इस मामले में बात की है। पार्टी किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं देती है। कोई भी हो जो इस तरह के कृत्य करेगा उस पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था।
चैंपियन और विधायक उमेश विवाद पर सामने आया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान
