नोएडा : चुनाव आयोग 18वीं लोकसभा के लिए आज दोपहर तीन बजे चुनाव कार्यक्रम का एलान होगा। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। तारीखों के एलान से पहले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए हैं। संभावना है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से मई के दूसरे सप्ताह के बीच यूपी में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो सकती है। आपको बतादें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। सबसे ज्यादा सीटों वाले यूपी में सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए चुनावी तारीखों की घोषणा होगी।उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर छह से सात चरण में वोटिंग होने की उम्मीद है।आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी है। देश में होने वाले हर चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतदान हो सकता है। खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाया था जिसके बाद इस याचिका पर विचार से बीते दिन शुक्रवार को इन्कार किया। जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, यह कोर्ट पहले ही कई बार इसकी जांच व ईवीएम से जुड़े कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है। पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल में, हमने वीवीपीएटी से जुड़ी याचिका पर विचार किया था। हम धारणाओं पर नहीं चल सकते। हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक तथ्य हैं और अनुच्छेद-32 के तहत हम इस पर विचार नहीं कर सकते।
यूपी की छह से सात चरणों में चुनाव होने की उम्मीद, कुछ ही देर में तारीखों का होगा एलान
