प्रसार भारती के चेयरमैन बनें पूर्व आईएएस, पढ़े उनके बारे में विस्तार से

लखनऊ : यूपी के पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती के चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनके नियुक्ति को इजाजत देदी है। सहगल का यह कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। बसपा, सपा और भाजपा सरकार में अहम भूमिका में रहे नवनीत सहगल पिछले साल 35 वर्ष की लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। बतादें कि की नवनीत 1988 बैच के आईएएस अधिकारी बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव भी रह चुके हैं। तब पंचम तल पर वे सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में उनका नाम था। हालांकि, वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने पर उन्हें हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया गया। लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्हें दोबारा तैनाती दे दी गई।  जिसके बाद वो वर्ष 2014 में मुख्य धारा में लौटे और प्रमुख सचिव सूचना बनाए गए साथ ही तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से वह एक रहे। उनके पास सूचना विभाग के अलावा यूपीडा की भी जिम्मेदारी रही। यूपीडा के सीईओ रहते उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण की जिम्मेदारी मिली।  उन्हें 31 अगस्त 2022 को खेल विभाग में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *