लखनऊ : उत्तर प्रदेश बीती देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते अब स्तिथि गंभीर होने लगी है। इसी के मद्देनज़र प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य चलाने के आदेश दिए हैं। सीएम ने आज शाम को बड़े अधिकारीयों को आदेश पारित किए हैं कि क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों का निरिक्षण करें। उन्होंने 17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के भी निर्देश गुरूवार देर शाम किये है। लोगों से सावधानी बरतने की पटेल भी सीएम योगी ने की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा वाले जिलों और क्षेत्रों में तत्काल राहत मुहैया हो। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान पर नज़र रखकर उसमें राहत देने का आदेश दिया हैं।
भारी बारिश के मद्देनज़र सीएम का फैसला , 17 और 18 सितम्बर को सभी स्कूल कॉलिज बंद

