कोलकाता : ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ भाजपा के नबान्न अभियान को लेकर दिनभर हंगामा मचा रहा. सुबह से ही राज्य के जिले-जिले में भाजपा समर्थक और पुलिस के बीच भिड़ंत होती रही. सांतरागाछी के बाद हावड़ा में भी पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। हावड़ा में भाजपा समर्थकों ने पुलिस की सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ दी। पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे. इस बीच पुलिस के साथ झड़प में कई भाजपा समर्थकों के घायल होने की खबर है।
भाजपा के नबान्न अभियान के दाैरान जगह-जगह पर लाठीचार्ज किया गया। मध्य कोलकाता में भी पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प के साथ ही पत्थरबाजी भी की गई. पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच पुलिस के साथ झड़प में कई भाजपा समर्थकों के घायल होने की खबर है।
भाजपा समर्थकों ने जगह -जगह पर गाड़ियों में आग लगा दी. लालबाजार के पास पुलिस की गाड़ियों को फूंक दिया गया। आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने पहले पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके बाद उसमें आग लगा दी।
बंगाल में बवाल हुआ बेक़ाबू,कई गाड़ियों को फूंका

