देहरादून : राजधानी के चिड़ियाघर में आज सोमवार को जंगल के दो ‘राजकुमारों’ को लाया गया है। बाघ के ये शावक जिम कॉर्बेट पार्क से लाए पहुंचे हैं। चिड़ियाघर के अधिकारियों की टीम सोमवार देर रात इन्हें लेकर पहुंची। दोनों शावकों का पर्यटक जल्द दीदार करने को तैयार रहे। फिलहाल वन्य जीव प्रतिपालक ने इसकी अनुमति दे दी है। जल्द ही इनके दीदार के अधिकृत अनुमति को सेंट्रल जू अथॉरिटी को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। चिड़ियाघर में लगातार वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही है। बीते कई वर्षों से यहां पर बाघ, भालू और अन्य वन्य जीवों को लाए जाने की योजना पर काम हो रहा था। सभी नए जीवों के लिए बाड़े भी लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। जंगल के दो राजकुमारों यानी बाघ के शावकों को लाया गया है। इन्हें लेने के लिए चिड़ियाघर के अधिकारी और डॉक्टर रविवार को जिम कॉर्बेट पार्क के लिए रवाना हुए थे।केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को भी अधिकारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा।
राजधानी दून पहुंचे जंगल के दो ‘राजकुमार’, जल्द देखने को मिलेंगे
