रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से मोबाइल फोन छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज भेजा गया है। पुलिस की माने तो, पूजा पत्नी गिरीश कुमार सिंह निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने शिकायत दी थी कि रविवार की शाम वह घर से सामान लेने जा रही थी। गंगानगरी में दुकान के पास पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए और मोबाइल फोन छीनकर भाग निकले। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए दोनों आरोपियों को पहचान लिया गया है।
बतादें कि देर शाम चेकिंग के दौरान गैस प्लांट स्थित यूकेलिप्टिस बाग से आरोपी गोविंद निवासी कस्बा कोठरा थाना नगीना जिला बिजनौर यूपी हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल, राजा निवासी बेहडखडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर हाल पता डैंसो चौक सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।