देहरादून : प्रदेश के रोडवेज की पर्वतीय डिपो की बसों में खराबी की वजह से रोका जा रहा है। परिवहन निगम की टायर फैक्टरी बंद है। स्पेयर पार्ट्स भी उपलब्ध नहीं हो सके हैं। इस वजह से जो बस खराब हो रही है, वह खड़ी कर दी जा रही है। हालांकि,परिवहन निगम का दावा है कि दो से तीन दिन में व्यवस्था कर ली जाएगी। उन्हें ठीक किया जाएगा।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि कुछ दिक्कतों की वजह से यह स्थिति पैदा हुई। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में व्यवस्थाओं में सुधार हो जाएगा। टायर की फैक्टरी भी चल जाएगी।परिवहन निगम की कार्यशाला में बनी टायर की फैक्टरी तीन माह से बंद पड़ी हुई है।

