पीलीभीत : पीलीभीत में डीसीएम से मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी के लिए जा रहे मजदूर आज सुबह शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हुए जिसमें हो असम हाईवे पर गांव बिजनौर के पास डीसीएम चालक को झपकी लग गई और बड़ा सड़क हादसा हो गया। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। 33 से अधिक घायल हुए हैं। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। डीसीएम में बुरी तरह से फंसे चालक को पौन घंटे बाद बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। गंभीर हालत में उसे भी जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया। डीसीएम में करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे।
भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई डीसीएम, मजदूरों की मौत, 33 घायल

