सोरांव थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में नाना-नाती की दुखद मौत हुई है। और हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है साथ ही दूसरे हादसे में कोचिंग पढ़ने जा रहे साइकिल सवार एक प्रतियोगी छात्र को वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया। उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहनों की खोजबीन में पुलिस जुट गई है।
सोरांव थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी संजय कुमार पटेल पुत्र राकेश कुमार स्नातक की पढ़ाई करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह रोज की तरह आज शुक्रवार को भी सुबह साइकिल से कोचिंग सेंटर के लिए निकला था। सोरांव के मेवालाल इंटरमीडिएट कॉलेज के निकट प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने छात्र की साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। संजय कुमार की मौत हो गई। मौके पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया साथ ही पहुंची पुलिस ने संजय के शव को पोस्टमाम को पहुंचा।