अयोध्या : श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश-दुनिया के भक्तों से सोशल मीडिया के माध्यम से 10 महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की है। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को सचेत किया कि शुल्क लेकर विशिष्ट दर्शन नहीं कराए जाते। न ही शुल्क लेकर किसी विशेष पास की व्यवस्था है। यदि पैसा लेकर दर्शन करवाने का समाचार सुनने को मिलता है तो वह धोखाधड़ी की कोशिश हो सकती है। मंदिर प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है।
बीते कुछ समय से राममंदिर में पैसा लेकर विशिष्ट दर्शन कराए जाने की अफवाहें कई दिनों से फैल रही थीं, जिसको लेकर ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि मंदिर परिसर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ट्रस्ट की तरफ से मंदिर में रोजाना औसतन डेढ़ लाख दर्शनार्थी दर्शन कर रहे हैं। दर्शनार्थी श्री रामजन्मभूमि मंदिर में सुबह 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। दर्शनार्थियों को 60 से 75 मिनट के भीतर भगवान श्री रामलला के दिव्य दर्शन सही से हो जाता है। भक्त यदि अपना मोबाइल, जूते-चप्पल, पर्स आदि सामान मंदिर परिसर के बाहर रख कर आएंगे तो उन्हें अत्यंत सुविधा होगी। अपील की गई है कि मंदिर में फूल-माला, प्रसाद लेकर न आएं। प्रातः काल चार बजे मंगला आरती, 6:15 बजे श्रृंगार आरती एवं रात 10 बजे शयन आरती में प्रवेश पास के माध्यम से ही संभव है।