पथरी। थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर कलां में परिवार के शादी में जाने का फायदा उठाया और चोर ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत के जेवरात और 13 हजार रुपये चोरी करके नौ दो ग्यारह हुए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। सोने-चांदी के जेवरात बेटी की शादी के लिए खरीदे थे।
पुलिस ने बताया है कि बीते मंगलवार को इरशाद पुत्र रोढा निवासी नसीरपुर कलां अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर धनपुरा में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे। चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे के अंदर रखी अलमारी से सोने और चांदी के जेवरात ओर 13 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। इरशाद ने बताया कि बेटी की शादी के लिए लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात खरीदे थे।