जम्मू-कश्मीर में अखनूर के आईबी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। 22 और 23 दिसंबर की रात को चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि दिखी जिसके बाद देवहां मौजूद अलर्ट सुरक्षाबलों ने फायरिंग की और ग़लत मंसूबो को नाकाम किया। फायरिंग में एक आतंकवादी मारा गया है। तीन आतंकी दबे पाँव भाग निकले। तीनों आतंकी एक शव को घसीटकर भाग निकले।
आतंकवादियों को एक शव को आईबी के पार घसीटते हुए देखा गया है। पुंछ-राजोरी सेक्टर में 25 से 30 पाकिस्तानी आतंकवादी के सक्रिय होने का संदेह है। खबर है कि इस सेक्टर में फैले घने जंगल और प्राकृतिक गुफाओं को आतंकी अपना ठिकाना बनाते हैं अभी कुछ आतंकी यहां मौजूद भी हैं। भारत ने 2020 में चीन के साथ बिगड़े हालातों के बीच राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिटों को पुंछ सेक्टर से हटाकर लद्दाख भेजा था। था। सूत्रों ने कहा कि पुंछ और राजोरी क्षेत्र में पाकिस्तान और चीन द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की साजिश रची गई है