नैनीताल मार्ग में बीते दिन रविवार शाम प्रिया बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट कर सीधा खाई में जा गिरी। डिवाइडर की वजह से गाड़ी खाई में जाने से बच गई। हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से दो युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी काट कर शवों को बाहर निकाला। गाड़ी में चालक समेत 22 लोग थे कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और दो की मौत की खबर है।
नैनीताल के पास दर्दनाक हादसा, दो की मौत
घायलों को सेवा 108 से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया गया। नोएडा (यूपी) के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 लोगों का दल बीते शनिवार को नैनीताल घूमने पहुंचे थे जिसमें 14 लड़के और सात लड़कियां शामिल थीं। रविवार को जब वो वापस लात रहे थे तो शाम करीब साढ़े पांच बजे उनकी ट्रेंपो ट्रैवल कालाढूंगी से करीब छह किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर पतली और खाई में जा गिरी।