मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म भोला रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैन्स में अभी भी क्रेज़ बना हुआ है और फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन की एक और फिल्म मैदान का टीजर भी रिलीज़ हुआ है। फिल्म फुटबॉल पर आधारित है और देश में फुटबॉल को प्रचलित करने वाले इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन की कहानी है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर मैदान फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैदान पर उतरेंगे 11 पर दिखेंगे 1 , एक सच्ची कहानी, टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर की बात करें तो इसमें मैदान और मैदान के बाहर की झल्कियां देखने को मिल रही है। एक टीम का फाइटबैक और उसकी मेहनत नजर आ रही है. ये फिल्म जिस बैकग्रॉउंड पर बनी है वो देश में फुटबॉल के स्वर्णिम युग की याद दिलाता है। मैदान काफी समय से चर्चा में थी और अब इसका टीजर रिलीज होने के साथ ही ये साफ हो गया है कि खेल में रुचि रखने वालों के लिए ये मूवी अच्छी है। फिल्म के टीजर पर फैंस भी खासे उत्साहित हैं और अजय देवगन की तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं। एक फैन्स ने टीजर देखकर कमेंट किया कि अजय देवगन को एक और नेशनल अवॉर्ड पक्का है , मैदान के बाद अजय देश की तरफ से सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
अजय देवगन की फ़िल्म मैदान का टीज़र हुआ रिलीज़,फैन्स दिखे उत्साहित

