भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हार दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल पाई है। भारत के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी निभाई। जुरेल के बल्ले से विनिंग रन हासिल किए और दो उन्होंने दो रन लिए औरजीत का परचम लहराया है। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। पारी में 90 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया ।
17वीं सीरीज जीता भारत, इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य सामने था।टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड की टीम 46 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में उनकी कुल बढ़त 191 रन की हुई थी। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है।