देहरादून: अब प्रदेश की राजधानी देहरादून में जल्दी जल्दी बस रहीं मलिन बस्तियों की तस्वीर आसानी से नगर निगम के पास होगी। इसके लिए अब निगम प्रशासन बस्तियों को ड्रोन से निगरानी में रखेगा .जिससे इन सभी बस्तियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। इस काम के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसीसे सहयोग की मांग की गई है। अभी तक नगर निगम क्षेत्र में 129 बस्तियां पंजीकृत हैं। इनमें करीब 40 हजार भवन ऐसे थे जिनसे वर्ष 2017 में नगर निगम ने हाउस टैक्स लिया था। लेकिन, इन बस्तियों में सैकड़ों अवैध निर्माण और इनपर अवैध कब्जे किए गए हैं।
दून में नदी-नालों के किनारे दर्जनों बस्तियां बस चुकी हैं और बसना जारी है। इनका भी नगर निगम के पास कोई दस्ताबेज के तौर पर लेखाजोखा तैयार नहीं हैं। जिससे टैक्स वसूली में भी दिक्कते हैं ,अब इसलिए ड्रोन के माध्यम से इनका सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है। हाल ही में नगर आयुक्त मनुज गोयल के लिए इसके लिए आईटीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

