हरिद्वार। भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय भारतीय भाषा उत्सव का बीते दिन सोमवार को समापन हुआ जहां केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के सहयोग से हुए कार्यक्रम में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इनमें सूरज, अमन अव्वल आए हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. आशिमा श्रवण ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. रमाकांत पांडेय, जेएनयू दिल्ली के प्रो. रजनीश मिश्रा, प्रो. अंबा कुलकर्णी ,डॉ. सुशील उपाध्याय, प्रो. शमीना खान, प्रो. श्रवण कुमार शर्मा , प्रो. जयप्रकाश नारायण आदि के व्याख्यान सुनाए गए। डॉ. आशिमा श्रवण ने बताया कि भारतीय भाषाओं में लौकिक जीवन व वन्यप्राणी जीवन में विषय पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में सूरज चंद्र भट्ट ने प्रथम, अभय शर्मा द्वितीय, शुभम चौबे ने तीसरा स्थान पाया।
हरिद्वार में आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आए सूरज, अमन
