लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी जोर का झटका लगा है। पार्टी में बेहद मजबूत छवि रखने वाले नेता रवि प्रकाश वर्मा ने आज शुक्रवार को सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रवि प्रकाश ने इस्तीफा देने का कारण लखीमपुर खीरी में सपा की आंतरिक गतिविधियों को बताया है और राजनीति गलियों में सुगबुगाहट है कि रवि वर्मा अब कांग्रेसका दामन थामने का सोच रहे हैं।
खबर है कि कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने उनको पार्टी में शामिल कराने की तैयारियां भी कर ली हैं । लखीमपुर खीरी के गोला निवासी रवि प्रकाश वर्मा खीरी संसदीय सीट से दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद पद पर कार्य कर चुके हैं। बीती जनवरी 2023 को रवि प्रकाश सपा के तीसरी बार राष्ट्रीय महासचिव बने थे। लेकिन, कुछ ही महीनों बाद उनकी सपा से झड़प की खबरे आई थी। इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि रवि वर्मा लोकसभा चुनाव से पहले सपा का साथ छोड़ सकते हैं।