कन्नौज किशोरी छेड़खानी मामला: जेल भेजे गए सपा नेता, जाने से पहले दिया बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी बताए जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने बीते दिन सोमवार को एक किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था आज उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद आज जेल भेज दिया गया है। कोर्ट से जेल जाते वक्त नवाब सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया। वहीं, मंगलवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर सपा को घेरा।
आज मंगलवार को नवाब सिंह यादव ने पत्रकारों से कोर्ट के बहार कुछ बयान भी दिया जिसमें उनका कहना था कि ये पूरी घटना एक बड़ी साजिश है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह ने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पुलिस और पूंजीपतियों ने मिलकर साजिश रची है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था। किशोरी कॉलेज में नौकरी मांगने के लिए अपनी बुआ के साथ आई थी। रविवार की देर रात किशोरी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया था।