तो आखिरकार उत्तराखंड के लोगों के साथ ही पर्यटकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली और चारों धामों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। चार धाम समेत प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश और हवाओं ने एकदम से पारा गिरा है। जिससे ठंड में काफी बढ़ोतरी हुई है।
पहाड़ों में बर्फबारी होने से जहां पर्यटकों का इंतजार खत्म हुआ, काश्तकारों के साथ ही स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए। देहरादून समेत कई जिलों में देर शाम बारिश ने ठिठुरन बढ़ाई है।मौसम के साथ गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। उधर, यमुनोत्री धाम में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां सर्दी के कारण गरूड़ गंगा का पानी भी जम जा रहा है। वहीं, प्राकृतिक झरने भी बर्फ बन गए हैं। चकराता सहित क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में चार साल बाद बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के मौसम का लुत्फ चकराता घूमने आए पर्यटकों ने खूब उठाया। अचानक से हुई बर्फबारी से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

