पौड़ी: उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीडांडा नागराजा मन्दिर में आयोजित कंडार मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब पूरे दो वर्ष बाद कोरोना की वजह से बंद होने के बाद अब खुलने पर अब एक साथ उमड़ा। सभी जानतें हैं कि बीते 2 वर्षों से कोरोना की वजह से मंदिर समिति द्वारा मेले का आयोजन नहीं किया गया था। मगर इस वर्ष कोरोना का कहर कम होने पर मंदिर समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने कहा की हर वर्ष डांडा नागराजा मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता रहा है। मगर पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए समिति द्वारा मेले का आयोजन नहीं किया गया।
मगर इस बार से संक्रमण का ख़तरा कम होने की वजह से समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ा है, तो वही समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट ने कहा कि आज हजारों की संख्या में भक्तगण डांडा नागराजा मंदिर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है जिससे भक्तों को किसी परेशानी से दो-चार ना होना पड़े। उन्होंने कहा इसके साथ ही मंदिर परिसर व आसपास तरह तरह के स्टॉल भी लगे हैं जिससे भक्तगण अपनी स्वेच्छा की चीजें यहां से ले जा सकें। साथ ही मंदिर परिसर के बाहर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया है जिससे मंदिर परिसर में पहुंचने वाले भक्त भगवान डांडा नागराजा का प्रसाद ग्रहण कर सकें।
सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीडांडा नागराजा मन्दिर में लौटी रौनक,श्रद्धालुओं की लगी भीड़

