आफताब ने कबूली श्रद्धा की हत्या,खोले कई राज़ 

मुंबई का बहुचर्चित हत्याकांड अब उलझता सुलझता नज़र आ रहा है। श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने दो घंटे तक चले नार्को टेस्ट में प्रेमिका की बर्बर हत्या का पूरा बयान साफ़ किया है, हालांकि फॉरेंसिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन अब तक की ख़बरों के अनुसार, आफताब ने हत्या और शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाने की बात भी खुद से कबूल की है। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में गुरुवार को नार्को टेस्ट कराया गया। सुबह 10 बजे शुरू हुआ नार्को टेस्ट करीब दो घंटे तक चला। 
एफएसएल अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी टेस्ट के दौरान आफताब से कई सवाल-जवाब किए गए।  उससे 50 से अधिक सवाल पूछे गए जिसमें श्रद्धा की हत्या और शव को ठिकाने लगाने समेत कई राज उगलवाने का प्रयास किया गया। गहरी नींद के बीच बार-बार आफताब को थपकी देकर उठाया जाता और वहां जवाब मांगे जाते हैं। दोपहर करीब 12.00 बजे नार्को टेस्ट को पूरा कर लिया गया। बाद में उसे करीब एक घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में भेजा गया।  इसके बाद उसका दोबारा से मेडिकल हुआ। बाद में करीब 1.00 बजे उसे कड़ी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया।  इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गुप्त रखा जाता है। रिपोर्ट तैयार कर इसे कोर्ट में पेश किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *