बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक़, वह यहां से लंदन निकल सकतीं हैं। वहीं बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। वहीं भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की। सर्वदलीय बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने सर्वदलीय बैठक के दौरान मिले समर्थन के लिए विपक्षी पार्टियों की सराहना की। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा किया है। ‘आज संसद में सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। सर्वसम्मति से मिले समर्थन और समझ की सराहना करता हूं।’ विरोध प्रदर्शनों के चलते शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा, उनके पीछे नाहिद इस्लाम का नाम बताया जा रहा है। नाहिद समाजशास्त्र का छात्र और छात्र नेता है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और कई मंदिरों में तोड़फोड़ की खबरें हैं। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने आशंका जताई कि उनके देश में जारी बवाल के पीछे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है।
Related Posts
अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक बताते हुए किया गया खारिज, जानिए इमरान का देश के नाम संबोधन
इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में है पाकिस्तान की सियासत की खबरें जिसमें आज संसद में के प्रधानमंत्री इमरान खान…
रूस-यूक्रेन विवाद में भारतीय नागरिकों को पलायन की हिदायत
कीव : यूक्रेन पर रूस की तरफ से ख़तरा बढ़ता जा रहा है। जहां अमेरिका और यूरोपीय देशों ने पहले ही…
तुर्की भूकंप Update: 1300मौतें, सैकड़ों अब भी फंसे
गौरतलब की है कि तुर्की और पड़ोसी देशों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की…