महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा उठाया है जिसके तहत आज शनिवार को महा विकास अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद बुलाया था। जबकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एमवीए दलों ने पुणे में धरना दिया। शरद पवार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं। शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब महिलाओं के खिलाफ अत्याचार न हो रहा हो ये खबरे आए दिन आना जैसे आम बात हो गई है। सरकार को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए, सरकार कह रही है कि विपक्ष राजनीति कर रहा है, इसे राजनीति कहना दिखाता है कि सरकार कितनी असंवेदनशील है। इसी मामलें पर सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों में पुलिस का कोई डर नहीं है। जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता हम विरोध करना बंद नहीं करेंगे। कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं है। हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Related Posts
‘हाथों से गला घोंटने या दम घुटने से हुई महिला डॉक्टर की मौत’
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पोस्ट मार्टम…
देश में आज निकलें कोरोना के 44 हजार नए मामले, केरल-महाराष्ट्र में स्थिति भयावह
अब फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीँ सबसे ख़राब स्थिति केरल और महाराष्ट्र में…
आज भी राज्यसभा में 11 विपक्षी सांसद हुए सस्पेंड
नई दिल्ली : राज्यसभा में आज हंगामा करने वाले सांसदों को एक सप्ताह के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया…