नई दिल्ली : शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती देखी गई है साथ ही इससे बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुआ है। इससे पहले बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद हरे निशान पर खुले। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 0.79% या 565.32 अंकों की बढ़त के साथ 71,251.03 के स्तर पर जबकि निफ्टी 0.85% या 182.21 अंक मजबूत होकर 21,534.80 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया।
बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी सामने आई है। पहले आखिरी कारोबारी दिन बीते गुरुवार को सेंसेक्स 359 अंक गिरकर 70,700 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे।