Share Market ” तनाव से टूटा बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी फिसले,

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 1,250 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी 50 25,500 अंक से नीचे रहा और बाजार में यह गिरावट पश्चिम एशिया में तनाव के बाद निवेशकों की ओर से सतर्कता बरतने के कारण आया। सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 1,264 अंक या 1.5% गिरकर 83,002 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 50 344 अंक या 1.33% गिरकर 25,452 पर पहुंच गया। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.63 लाख करोड़ रुपये घटकर 469.23 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान की तरफ से इस्राइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की उम्मीद हैं और  यह संघर्ष तेज हुआ तो इस क्षेत्र से तेल की आपूर्ति बाधित हो सकती है। आज गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दिखी। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी भारत जैसे कमोडिटी के आयातक देशों के लिए नकारात्मक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *